कलेक्टर ने अधिकारियों को जांच कर निराकरण करने के दिए निर्देश
कवर्धा, 02 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जन चौपाल में जिले के दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें। आज जन चौपाल में आए विकासखंड पंडरिया के ग्राम माकरी निवासी श्री प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि स्वरोजगार के लिए ग्रामीण बैंक शाखा कुण्डा के लिए लोन के लिए आवेदन दिया है। लेकिन अभी तक लोन की राशि नहीं मिल पाई है। कलेक्टर श्री महोबे ने आवेदन को संज्ञान में लेते हुए लोन उपलब्ध कराने कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारी को दिए। ग्राम धमकी निवासी श्री धनश्याम कुमार साहू ने ऋण पुस्तिका जीर्ण-शीर्ण होने पर द्वितीय प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया। ग्राम जेवड़न के निवासियों ने शासकीय जमीन पर कब्जा हटाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल संज्ञान में लिया और अधिकारी को जांच कर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पट्टा, नक्शा-खसरा, बंटवारा, नामांतरण, फौती आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। सभी आवेदकों ने भी अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर श्री महोबे ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण की बात कहीं। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, सीएमओ श्री नरेश वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।