ऑनलाईन आवेदन 31 जनवरी तक
बिलासपुर 03 जनवरी 2022/जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 तथा चयन परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल 2023 है। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं वर्तमान सत्र 2022-23 में किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में उसी जिले में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होने चाहिए जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है। अभ्यर्थी कक्षा 3, 4 एवं 5 में किसी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में पूरे शैक्षणिक सत्र में अध्ययन किया हो एवं हर वर्ष पास हुआ हो तथा जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य हो।
अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। यदि किसी अभ्यर्थी के पास किसी कारणवश आधार कार्ड उपलब्ध न हो तो वह निवास प्रमाण पत्र से पंजीयन कर सकता है लेकिन उसे परीक्षा के दिन परीक्षा हॉल में आधार कार्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उसे परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। अभ्यर्थी को स्टडी सर्टिफिकेट को पूरी तरह भरना एवं उसमें स्वयं का हस्ताक्षर करने के साथ ही पालक एवं हेडमास्टर का हस्ताक्षर कराना जरूरी है तभी इसे अपलोड किया जाएगा। स्टडी सर्टिफिकेट http://navodaya.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।