सुकमा, 03 जनवरी 2023/ विश्व के कुल क्षय रोगियों का लगभग 25 प्रतिशत भारत वर्ष में है तथा भारत के कुल टीबी रोगियों का लगभग 7% छत्तीसगढ़ में पाया जाता है। भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (PMTBMBA) नि-क्षय 2.0 चलाया जा रहा है, जिससे की वर्ष 2025 तक टीबी का उन्मूलन किया जा सकें।
इस अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों को इलाज पूर्ण होने तक अतिरिक्त पोषण आहार, जांच की सुविधा एवं रोजगार मूलक सहायता दिये जाने हेतु “नि-क्षय मित्र” बनाया जाना महत्वपूर्ण घटक है। इसलिए जिले में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों, औद्योगिक संस्थानों आदि को नि-क्षय मित्र बनाया जाना चाहिए, ताकि अभियान का सफलता पूर्वक संचालन करते हुए छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त किया जा सके।
टीबी मरीजों के सहयोग हेतु नि-क्षय मित्र (दान-दाता) बनने के लिए भारत सरकार के द्वारा वेब पोर्टल communitysupport.nikshav.in जारी किया गया है। अधिक जानकारी के लिए डॉ. धर्मेन्द्र गहवई, राज्य क्षय अधिकारी छ.ग. (मो.नं. 9301470109 एवं ई-मेल आईडी-stocg@rntcp.org) से संपर्क किया जा सकता है।