जिला पंचायत सीईओं ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
मुंगेली 03 जनवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जनसमस्यों के निराकरण के लिए खण्डस्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी आज विकासखण्ड लोरमी के ग्राम देवरहट में आयोजित खण्डस्तरीय शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस. राजपूत ने गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल भी मौजूद थी। शिविर में ग्रामीणों ने सामाजिक पेंशन, राशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय आदि के संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं उन्हे लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।