-मतदान केन्द्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारी नियुक्त
राजनांदगांव, जनवरी 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगर पालिका उप निर्वाचन 2022-23 के निर्विघ्न तथा सुचारू संपन्न कराने के लिए विभिन्न मतदान केन्द्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 1 शासकीय प्राथमिक शाला भवन ग्राम पंचायत घोरतालाब के लिए नायब तहसीलदार छुरिया श्री भरतलाल ब्रम्हे को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया श्री आशा राम कंवर को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 109 प्राथमिक शाला भवन कलकसा, मतदान केन्द्र क्रमांक 110 प्राथमिक शाला भवन संडीडीह, मतदान केन्द्र क्रमांक 111 प्राथमिक शाला भवन लतमर्रा, मतदान केन्द्र क्रमांक 112 प्राथमिक शाला भवन बछेराभाठा, मतदान केन्द्र क्रमांक 113 प्राथमिक शाला भवन लेड़ीजोब के लिए नायब तहसीलदार डोंगरगढ़ श्री विजय कुमार साहू को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डोंगरगढ़ को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत डोंगरगांव के मतदान केन्द्र क्रमांक 104 प्राथमिक शाला भवन पश्चिम दिशा बगदई व मतदान केन्द्र क्रमांक 105 ग्राम पंचायत भवन (पुराना) बगदई के लिए नायब तहसीलदार डोंगरगांव श्री आशोक राजपूत को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगांव श्री आरएस पात्रे को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 6 रेल्वे प्रशिक्षण केन्द्र डोंगरगढ़ के लिए नायब तहसीलदार डोंगरगढ़ श्री विजय कुमार साहू को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उप अभियंता लोक निर्माण विभाग डोंगरगढ़ श्री जितेन्द्र भनारकर को सेक्टर अधिकारी तथा नगर पंचायत डोंगरगांव के लिए वार्ड क्रमांक 1 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शाला डोंगरगांव के लिए नायब तहसीलदार डोंगरगांव श्री अशोक राजपूत को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग डोंगरगांव श्री विरेन्द्र कुमार साहू को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।