छत्तीसगढ़

*स्मृति वाटिका का निरीक्षण कर 26 जनवरी से पहले पूर्ण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश*

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 4 जनवरी 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज नगर पंचायत गौरेला की सीमा से लगे सारबहरा में प्रग्तिरत स्मृति वाटिका का निरीक्षण कर 26 जनवरी से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसका लोकार्पण हो सके। लगभग साढे तीन एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रहे स्मृति वाटिका पूर्णता की ओर है। कलेक्टर ने वाटिका में निर्माणाधीन कैफे, बोटिंग घाट, पाथ-वे, समतलीकरण तथा उद्यानिकी पौधों सहित सौंदर्यीकरण कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने वाटिका के समीप तालाब में नौकायान की तैयारियों के तहत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाथ-वे के किनारे रेलिंग लगाने तथा सौंदर्यीकरण के तहत वाटिका परिसर में छोटा तालाब तैयार कर उसमें कमल फूल लगाने एवं बतख डालने की तैयारी करने कहा। उन्होंने समतलीकरण, सौर उर्जा से लाइटिंग करने, बच्चों के मनोरंजन के लिए बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल कोर्ट तैयार करने, जलपान एवं स्वल्पाहार हेतु स्टॉल एवं गुमटी के लिए स्थान निर्धारित करने, पर्याप्त जल की उपलब्धता के लिए बोर, जल निकासी हेतु नाली निर्माण, मुख्य सड़क से वाटिका तक पहुंचने हेतु सुविधाजनक रास्ता बनाने तथा पार्किंग के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ गौरेला डॉ. संजय शर्मा, नायब तहसीलदार श्री अविनाश कुजूर, प्रभारी उद्यान अधीक्षक श्री मुकुंद माधव सिंह सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *