छत्तीसगढ़

मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्यवाही – कलेक्टर

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

मुंगेली, जनवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने गतिसीमा से तेज वाहन चलाने वाले, शराब या मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वाले, हेलमेट धारण नहीं कर मोटर सायकल चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात करने वाले, दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी करने वाले और मोटरयान नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने चारपहिया वाहन में सामने बैठे दोनों व्यक्तियों को सीटबेल्ट पहनना अनिवार्य कराने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय कार्यक्रमों में सड़क सुरक्षा विषय को शामिल करने, स्कूल, काॅलेजों, सार्वजनिक स्थानों, हाॅट बाजारांे में चैपाल का आयोजन कर यातायात के सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने विगत तीन वर्षो में सड़क दुर्घटनाओं का त्रिवर्षीय तुलनात्मक विवरण, यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चालकों पर प्रवर्तन कार्यवाही, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही विवरण, मुंगेली शहर स्थित गोल बाजार एवं दाऊपारा चैक में अतिक्रमण हटाकर रोड चाौड़ीकरण, निजी विद्यालयों में संचालित स्कूली वाहनों की जांच एवं वाहन चालकों व परिचालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर आयोजन आदि के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर व जिले में डायल 112 की सुविधा उपलब्ध कराने एवं हाइवे पेट्रोलिंग की मांग हेतु प्रस्ताव भेजने, जिले में चिन्हांकित ब्लैक स्पाट का सुधार कार्य शतप्रतिशत पूर्ण किए जाने, जिला पुलिस मुंगेली द्वारा यातायात व्यवस्था एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *