अम्बिकापुर 5 जनवरी 2023/ जनसंपर्क विभाग द्वारा गुरूवार को नगर पंचायत कार्यालय सीतापुर परिसर में में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। नगर पंचायत आए नागरिकों ने बड़ी संख्या प्रदर्शनी का अवलोकन किया और राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
शिविर में रायकेरा के श्री रामजीवन उरांव, मुनेश्वर लकड़ा, सीतापुर के बंसतलाल, राधेश्याम, ढेलसारा के आशा राम एवं अनिल उरांव छायाचित्र प्रदर्शनी के द्वारा राज्य शासन की योजना की जानकारी मिलने से प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजन एवं मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना लागू करने के लिए शासन को धन्यवाद दिए।
ज्ञातव्य है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा आकर्षक एवं सुन्दर फ्लैक्स के माध्यम से राज्य शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से व्यापक प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। प्रदर्शनी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, कृषि ऋण माफी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, बिजली बिल हॉफ योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना सहित अन्य योजनाओं को लोगों के द्वारा सराहा जा रहा है।