छत्तीसगढ़

*जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय* 

गौरेला पेंड्रा मरवाही, जनवरी 2023/ जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अस्पताल में मरीजों का सातों दिन 24 घंटे लैब जांच, एक्सरे जांच, दवा वितरण तथा स्वास्थ्य बीमा योजना क्लेम में वृद्धि के लिए आवश्यक मानव संसाधन भर्ती के लिए अनुमति प्रदान की गई। इसके साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक सामग्री क्रय करने का निर्णय लिया गया। जीवनदीप समिति के माध्यम से अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों एवं स्टाफ के लिए गढ़कलेवा कैंटीन के विस्तार का निर्णय लिया गया। अस्पताल में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए नियमित रूप से फायर ऑडिट के लिए सीएसईबी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में ब्लड बैंक एवं हमर लैब निर्माण की प्रगति पर चर्चा की गई। इसके साथ ही मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री आर के खूटे, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण, कार्यपालन अभियंता विद्युत वितरण कंपनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री पवन सुलतानिया, सिविल सर्जन, डीपीएम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *