छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैगाकापा और आवासीय विद्यालय सारधा का औचक निरीक्षण

शिक्षकों की उपस्थिति की ली जानकारी

बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने किया प्रेरित

मुंगेली 06 जनवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने कल लोरमी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैगाकापा और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सारधा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बैगाकापा के स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। वहीं स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, विद्यार्थियों की संख्या, प्रतिदिन समय पर शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थिति आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कक्षा 11वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी ली और उन्हें कैरियर मार्गदर्शन भी दिया। कलेक्टर ने कहा कि किसी व्यक्ति को सफल होने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कड़ी मेहनत करना जरूरी होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने लक्ष्य हासिल कर अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करने प्रेरित किया।
कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सारधा पहुंचकर बच्चों से भोजन, पेयजल, बिजली, खेल कूद सामग्री की उपलब्धता, पढ़ाई की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट क्लास का भी अवलोकन किया। उन्होंने पाठ्यक्रमवार वीडियो को प्ले कराकर देखा और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा 08 वीं की छात्रा द्वारा बनाए गए खूबसूरत कलाकृति की भी सराहना की और बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें चॉकलेट प्रदान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *