छत्तीसगढ़

*लोक पर्व छेरछेरा के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल भोज का अयोजन*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ के महालोक पर्व छरछेरा के अवसर पर आज जिले के अनेक आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल भोज का अयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्ग दर्शन में जनपद सीईओ के देख रेख में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओ, जनप्रतिनिधियों और राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के सहयोग से किया गया। जनपद सीईओ मरवाही डॉ राहुल गौतम ने बताया कि अन्नदान के महापर्व छेरछेरा के अवसर पर आज ग्राम पंचायत खंता, सचराटोला, लरकेनी, करसीवा, मालाडांड पत्तोहाटोला आदि आगनबाड़ी केंद्रों में बाल भोज का अयोजन बच्चों को सामूहिक रूप में भोज कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *