छत्तीसगढ़

*कलेक्टर, एसपी देर रात में निकले अलावा व्यवस्था का निरीक्षण करने*

*निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जरूरतमंद लोगों को किया कंबल वितरण*
*बेसहारा, जरूरतमंद और आम नागरिकों के लिए जिले के विभिन्न इलाकों में की गई है अलाव की व्यवस्था*
*विधानसभा नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी ने देर रात तक अलाव तापा*
*शीतलहर और ठंड से बचाव के लिए प्रशासन हाईअलर्ट*
           जांजगीर चांपा, जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने प्रदेश सहित जिले के तापमान में गिरावट आने तथा शीतलहर व ठंड से असहाय,बेसहारा, जरूरतमंद व आमनागरिकों को बचाने के लिए जिले के चौक चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य आवश्यक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कलेक्टर और एसपी द्वारा देर रात 10 बजे जिले के चौक चौराहों सहित रेलवे स्टेशन परिसर पर अलाव व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन परिसर में जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण भी किया। कलेक्टर, एसपी के संयुक्त निरीक्षण के दौरान कचहरी चौक में उन्होंने विधानसभा नेता प्रतिपक्ष व विधायक श्री नारायण चंदेल, नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के अध्यक्ष श्री भगवान दास गढेवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जांजगीर नैला श्री चंदन शर्मा सहित अन्य उपस्थित नागरिकों के साथ अलाव तापते हुवे जिले का बेहतर विकास करने के विषय पर चर्चा किए।         कलेक्टर एसपी ने जिले के विभिन्न स्थलों पर उपलब्ध कराए गए अलाव की व्यवस्था का देर रात तक निरीक्षण किया तथा नियमित अलाव जलाने की व्यवस्था के लिए उचित मात्रा में जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराने तथा इसकी सतत निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिला मुख्यालय में रैन बसेरा नहीं होने पर आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्थाई रूप से सामुदायिक भवन में आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। उन्होंने शीतलहर से बचने के लिए नागरिकों को अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने तथा अतिआवश्यक कार्य होने पर ही गर्म कपड़ों के साथ बाहर निकलने की अपील की। कलेक्टर ने झुग्गी-झोपड़ी एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए समाज सेवी संस्थान, एनजीओ आदि से गर्म कपड़े, कंबल आदि दान करने के साथ ही इच्छुक आम नागरिकों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की अपील की है। अलाव जलने से लोगों को ठंड से बचाव में काफी राहत मिल रही है।
*कलेक्टर ने आमजन को सावधानी बरतने तथा बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील*

      कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आमजनों से अपील की है कि इस बदलते मौसम में थोड़ी सावधानी बरतते हुए अपने व परिजनों की सेहत और खानपान का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य का खास तौर पर ख्याल रखने की सलाह देते हुए कहा है कि शीतलहर के प्रकोप की आशंका को दृष्टिगत करते हुए बुजुर्ग और बच्चे यथासम्भव घर पर ही रहें। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले में सभी जरूरतमंद और बेसहारा लोगो को शीत प्रकोप से सुरक्षित रखने के लिए जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा विभिन्न स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शीतलहर के चलते आमजन में सर्दी, खांसी, श्वास लेने में तकलीफ आदि पाए जाने पर जिला चिकित्सालय सहित अधीनस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त भण्डारण एवं समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मैदानी स्तर पर लगातार निगरानी एवं चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भी कहा है। कलेक्टर ने मंद बुद्धि, दिव्यांग, बुजुर्ग और छोटे बच्चों को शीतलहर से बचाने के संबंध में आवश्यक सावधानी बरतने कहा है।

*कलेक्टर और एसपी ने नहर पुल चौड़ीकरण कार्य, खोखसा रेल्वे ओवरब्रिज और भारतमाला प्रोजेक्ट के कार्य का किया निरीक्षण*
*जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार का अनावश्यक विवाद या बाधा नहीं किया जाएगा बर्दाश्त – कलेक्टर*
*खोखसा ओवरब्रिज में अप्रैल से नागरिकों के लिए आवागमन शुरू होने की उम्मीद*
            जांजगीर-चांपा, जनवरी 2023// कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने आज जांजगीर और चांपा नगर के मध्य मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य, जांजगीर शहर से लगे हुए नहर पुल चौड़ीकरण कार्य और भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत ग्राम सांकर से गुजरने वाले बिलासपुर – उरगा सड़क निर्माण के लिए किसानों को मुआवजा भुगतान करने के विषय में स्वयं ग्राम सांकर पहुंचकर जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले के जनहित के कार्यों में सभी से सहयोग करने की बात कहते हुए कहा कि किसी भी शासकीय निर्माण कार्यों, मुआवजा भुगतान आदि कार्यों में यदि किसी पात्र व्यक्ति के साथ गलत हुआ हो तो हो मैं और पूरा प्रशासन उसके सहयोग के लिए उपस्थित हैं लेकिन जनहित के कार्यों में यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा अनावश्यक विवाद या बाधा की स्थिति उत्पन्न की जाएगी तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा संबंधीतो के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खोखसा रेलवे ओवरब्रिज निरीक्षण के दौरान उपस्थित रेल्वे के अधिकारी द्वारा बताया गया कि ब्रिज निर्माण का कार्य मार्च तक पूर्ण होने तथा अप्रैल से नागरिकों के लिए आवागमन की सुविधा मिलेगी।       कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बिलासपुर से उरगा के मध्य बनाए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्राम सांकर में पहुंचकर वहां किसानों से चर्चा करते हुए सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने किसानों को भूमि अधिग्रहण के लिए किए गए भुगतान के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को तहसीलदार, पटवारी की बैठक लेने तथा गांव में कैंप लगाकर मुआवजा भुगतान कार्य करने में तेजी लाने कहा। कलेक्टर ने किसानों से कहा की आमजन की सुविधा के लिए सड़क निर्माण कार्य किया जाना है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि ऐसे किसान जिनको निर्धारित मुआवजा भुगतान किया जा चुका है वहां सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ करे तथा ऐसे किसान जिन्हें मुआवजा भुगतान नहीं हुआ है उन्हें जल्द भुगतान किए जाने के निर्देश दिए।       कलेक्टर श्री सिन्हा द्वारा जांजगीर और चांपा नगर को जोड़ने वाले निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए लगातार रेलवे के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने आज खोखसा रेलवे ओवरब्रिज पहुंचकर छठवे गर्डर लॉन्चिंग का अवलोकन किया। तथा रेलवे के अधिकारियों को ओवरब्रिज निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने रेलवे अधिकारियों को ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से अद्यतन कार्यों सहित तेजी से कार्य करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जानकारी देने कहा। जिससे कार्यों में तेजी लाई जा सके। कलेक्टर ने ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य चलने के दौरान प्रवेश द्वार को बंद करके रखने कहा जिससे कोई भी गाड़ियां ऊपर ना आ पाए और किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना ना हो। कलेक्टर ने कहा कि इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण होने से जांजगीर चांपा नगरवासियों सहित सभी आमजन को आवागमन और ट्रैफिक से बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही कलेक्टर ने जांजगीर शहर से लगे हुए नहर चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण कर काम में गति लाकर जल्दी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने नहर पुल चौड़ीकरण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए नहर के माध्यम से किसानों के खेतों तक रबी फसल अंतर्गत धान को छोड़कर अन्य फसलों के लिए पानी छोड़ने से पूर्व नहर पुल चौड़ीकरण कार्य जल्द से जल्द करने कहा। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को नहर पुल चौड़ीकरण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा तेजी से कराए जाने के लिए नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश पर पुल के चौड़ीकरण कार्य के लिए लगभग 78 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इसके तहत पुल के दोनों तरफ 5 – 5 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। जिससे नागरिकों को ट्राफिक में फंसना नहीं पड़ेगा और उनके समय की बचत व आवागमन में सुविधा होगी। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जांजगीर श्रीमती नंदनी कमलेश साहू, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अकलतरा श्रीमती ममता यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *