छत्तीसगढ़

कलेक्टर के आह्वान पर जिला अधिकारियों ने बांटे जरूरतमंदों को गरम कपड़े

अम्बिकापुर, जनवरी 2023/ जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड व शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने सभी जिला अधिकारियों से आह्वान किया है कि रात्रि में जहां भी जरूरतमंद दिखाई दें उन्हें गरम कपड़े देकर ठण्ड से बचाव में मदद करें। कलेक्टर की अपील पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने शनिवार को रात्रि में शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जरूरतमंदों को कंबल आदि गरम कपड़े बांटे।
ज्ञातव्य है कि पिछले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट के कारण ठंड में काफी वृद्धि हो गई है। कलेक्टर द्वारा स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही चौक चौराहों तथा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। पंचायतों में भी जरूरत के अनुसार अलाव की व्यस्था करने कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *