जांजगीर-चांपा, 09 जनवरी, 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 07 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार- चार रुपए के मान से कुल 28 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील अकलतरा के ग्राम सोनादुला के श्रीमती शिवकुमारी खैरवार की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके पति संतोष कुमार , ग्राम सोरमाल के श्री फिरतूराम टंडन के सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि कुंवारिन बाई ,तहसील पामगढ़ के ग्राम मेंहदी के श्री खम्हन मलहोत्रा के आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र बसंत कुमार ,ग्राम लोहर्सी के श्री अंमृत लाल साहू के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके भाई रविन्द्र कुमार, ग्राम कोसा के श्री रामाधार केंवट के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि ईतवारा बाई , ग्राम इंदिरा नगर पामगढ़ के श्री जयसिंह नट के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि निर्मला नट, ग्राम लगरा की श्रीमती सरोज राज की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पति मनोज राज को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।