छत्तीसगढ़

शिवतराई के शिविर में दिव्यांग शिवचरण को मिला बैशाखी, जिला प्रशासन का किया धन्यवाद

मुंगेली 09 जनवरी 2023// ग्राम शिवतराई में आयोजित शिविर में कटामी के दिव्यांग शिवचरण की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें कलेक्टर श्री राहुल देव के हाथों चलने के लिए बैशाखी प्राप्त हुआ। शिवचरण ने कहा कि बैशाखी के लिए मुझे मुंगेली जाना पड़ता, लेकिन अब मुंगेली जाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारे क्षेत्र में कभी ऐसा शिविर नहीं लगा था। आज शिवतराई में शिविर लगने से मेरा काम हो गया। उन्होंने बैशाखी प्राप्त होने पर जिला प्रशासन को खुशी-खुशी धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब है कि अचानकमार क्षेत्र के सुदूर वनांचल के ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण करने और उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आज शिवतराई में एकदिवसीय ‘‘जन मितान शिविर’’ का आयोजन किया गया, जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु आवेदन लिया गया तथा पात्रतानुसार उन्हें सहायक उपकरण प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *