छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन

रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 27 में 55.16 प्रतिशत हुआ मतदान
पुसौर के क्षेत्र क्रमांक 25 में जनपद पंचायत सदस्य के लिए 59.94 प्रतिशत हुआ मतदान
वार्ड क्रमांक 27 में 1739 एवं पुसौर में 2776 मतदाताओं ने डाले वोट

रायगढ़, जनवरी2023/ नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023-23 में नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड 27 में आज मतदान 55.16 प्रतिशत रहा। जिसमें कुल 1739 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें कुल पुरूष मतदाताओं की संख्या 850 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 889 रही। ज्ञात हो कि नगर निगम वार्ड क्रमांक 27 में कुल 3153 मतदाता है। जिनमें 1586 पुरूष मतदाता एवं 1567 महिला मतदाता है।
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के परिणाम
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के अंतर्गत पुसौर के क्षेत्र क्रमांक 25 में जनपद पंचायत सदस्य के लिए आज उप निर्वाचन हुआ। जिसमें 59.94 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 2776 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें कुल पुरूष मतदाताओं की संख्या 1444 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1332 रही। ज्ञात हो कि पुसौर क्षेत्र क्रमांक 25 में कुल 4631 मतदाता है। जिनमें 2375 पुरूष मतदाता एवं 2256 महिला मतदाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *