छत्तीसगढ़

जीपीएफ के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु 11 से 13 जनवरी तक लगेगा कोषालय में शिविर

रायगढ़, जनवरी2023/ महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा जीपीएफ GPF Minus Balances, Unposted Credit/Debit, Dormant, Fullwant/Partwant & Missing Credits etc.के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला कोषालय रायगढ़ में 11 से 13 जनवरी 2023 तक शिविर आयोजित किये जायेंगे। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, रायगढ़ ने सर्व आहरण एवं संवितरण अधिकारी जिला-रायगढ़ अथवा जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ को सूचित करते हुए कहा है कि लिंक https://ekoshonline.cg.nic.in/AG GPF Unpost.aspx से सूची डाउनलोड कर अपने कार्यालय से संबंधित शासकीय सेवक का संलग्न एनेक्जर-2 के अनुसार सही जीपीएफ नंबर, जिस माह से संंबंधित हो उनका व्हाउचर एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला कोषालय रायगढ़ में नियत तिथि में शिविर में उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *