छत्तीसगढ़

धान उपार्जन वर्ष 2022-23 में जिले के किसानों से अब तक 826 करोड़ राशि की धान की हुई खरीदी

जांजगीर-चांपा, जनवरी 2022/ जिला जांजगीर-चाम्पा के अंतर्गत 101 समितियों के 126 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से कुल पंजीकृत एक लाख 17 हजार 17 किसानों से धान खरीदी 31 जनवरी 2023 तक किया जाना है। आज दिनांक तक जिलें के एक लाख 2 हजार 6 सौ 34 किसानों से 82639.08 लाख रुपए की धान खरीदी की जा चुकी है। शेष किसानों से धान खरीदी जारी है। आज दिनांक तक 1 लाख 15 हजार 717 किसानों के खातों में राशि का अंतरण किया जा चुका है। वही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के कुल 12 शाखाओं के माध्यम से किसानों को नगद राशि का समुचित भुगतान किया जा रहा है। अधिकांश शाखाओं में किसानों की सुविधा के लिए एटीएम एवं चेक वितरण कर भुगतान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा प्रत्येक समितियों में माईको एटीएम के माध्यम से अधिकतम दस हजार रूपये प्रतिदिन सीधे समितियों से भुगतान के लिए सुविधा बनाई गई है, इसमें छोटे किसान लाभांवित हो रहे है। प्रधान कार्यालय बिलासपुर द्वारा समुचित प्रयास करते हुए रेमिटेन्स की व्यवस्था करते हुए सभी जिले के 12 शाखाओं को नगद राशि की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा रहा है।
शाखा जांजगीर में किसानों की सुविधा के लिए प्रतिदिन अलग-अलग समितियों के किसानों के लिए तिथि निर्धारित कर सुविधा पूर्वक भुगतान की पहल की गई है। शाखा जांजगीर में आज दिनांक तक 12671.13 लाख रुपए की धान खरीदी किसानों से की गई है। जिसमें से 1953.41 लाख रुपए लिकिंग के माध्यम से ऋण वसुली किया गया है। शेष 10717.72 लाख रुपए की नगद राशि भुगतान प्रगति में है। किसानों के मांग के अनुरूप रेमिटेन्स की व्यवस्था किया जा रहा है। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *