छत्तीसगढ़

लोक हित और जनकल्याण से जुड़े आवेदनों का संवेदनशीलता से निराकरण करें-कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे

कलेक्टर श्री महोबे ने समय-सीमा की बैठक में लंबित आवेदनों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कवर्धा, 10 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री जनचौपाल, भेंट-मुलाकात, माननीय मंत्रियों के भ्रमण के दौरान और कलेक्टर जनचौपाल सहित कलेक्टर के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिले आवेदन और समस्याओं और शिकायतों का कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर पूरी संवेदनशीलता के साथ निराकरण और निदान किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज समय-सीमा की बैठक में इन सभी बिन्दूओं से जुड़े सभी आवेदनों की समीक्षा भी की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निराकरण के टाइम लाईन भी निर्धारित किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उन सभी आवदेनों का पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। कलेक्टर ने आदिवासी बाहूल बोड़ला विकासखण्ड के सुदूर एवं दुर्गम पहाड़ियों पर स्थित सेमसाटा में बैगा परिवारों के लिए स्वीकृत आवास को पूरा करने और उन्हे मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी और सड़क मुहैया कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर पिछले दिनों बैगा ग्रामों को सघन दौरान किया। उन्होने भ्रमण के दौरान आवास, पेयजल, बिजली, सहित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, हाट-बाजार क्लिनिक, और स्वास्थ्य केन्द्रों से आंगनबाड़ी केन्द्रों का जायजा भी लिया था। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान मिले सभी खामियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में बोडला सीईओ ने बताया कि बैगा बाहूल सेमसाटा में तीन स्वीकृत आवास को पूर्ण कराया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत पानी की उपलब्धता भी बनाई जा रही है। वहीं क्षेत्र बड़े हाट-बाजारो में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक के माध्यम से स्वास्थ्य कराई जा रही है।
कलेक्टर ने ग्राम कुंडा में ग्रामीण बैंक द्वारा उद्यमियता व व्यवसाय हित निजी कार्यों के लिए लोन देने में टाल मटोल की शिकायत को दूर करने के लिए लीडबैंक अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने समग्र शिक्षा सहित सभी अधिकारियों को भण्डार क्रय का पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को मनरेगा एक्ट के तहत मनरेगा के पंजीकृत परिवारों को ग्राम सिंघनपुरी के हाथीडोम में रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पालीगुड़ा में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय में तालेबंदी का संज्ञान में लेते हुए सबंधित जनपद सीईओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने दोनों शक्कारखाना में गन्ना पर्ची जारी करने सहित अन्य जुडे़े आवेदनों की समीक्षा करते निराकरण करने एमडी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को ग्राम अमेरा में एक व्यक्ति के नाम से दो बिजली बिल आने की शिकायत को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य शासन के प्राप्त पत्र के आधार पर पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिले में स्वीकृत पूर्ण-अपूर्ण सड़कों की जानकारी तथा योजना के तहत स्वीकृत एव लंबित प्रस्तावों की जानकारी शीघ्र प्रेषित करने विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम बावापथरा में मिनी आंगनबाड़ी कायकर्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने संबंधित विभाग और जनपद सीईओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप जिले में स्वीकृत नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की आवश्यक कार्यवाही करने विभाग को दिए। कलेक्टर ने पॉलिटेक्निक कालेज में कार्यरत चार दैनिक भोगी की सेवा बहाल करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित समस्त एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने भारत नेट मीटर के केबल चोरी रोकने मुनादी और एफआईआर कराने के निर्देश दिए

जिले में भारत नेट परियोजना में ग्राम पंचायतों में मीटर लगाने की प्रांरभिक प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, लेकिन किसी गांव में इस प्रयोजन लिए वायरिंग व केबल लगाई गई थी, जहां केबल चोरी होने की शिकायत मिल रही है। कलेक्टर ने सबंधित ग्रामों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराने और अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने व संबंधित थानों में विधिवत सुचना देने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *