छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जिले में तंबाकू नियंत्रण के लिए अभियान चलाने के दिए निर्देश

कबीरधाम जिले के 189 शैक्षणिक संस्थान तंबाकू मुक्त

शैक्षणिक संस्था के आसपास किसी भी प्रकार का तंबाकू, गुटखा और सिगरेट के विक्रय पर प्रतिबंध करने के दिए निर्देश

टीम द्वारा अब तक 56 चालानी कार्यवाही की गई

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

कवर्धा, 10 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। इसके सेवन करने से दुष्परिणाम होते है। हमे इसका सेवन नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी सेवन नहीं करने के लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्था के आसपास 100 गज दूरी के अंदर किसी भी प्रकार का तंबाकू, गुटखा और सिगरेट का विक्रय नहीं होना चाहिए। इन संस्थाओं के समीप विक्रय करते पाए जाने पर चलानी कार्यावाही करें।
कलेक्टर श्री महोबे ने कोटपा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समस्त शासकीय कार्यालयों को धूम्रपान मुक्त घोषित किए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उल्लंघन होने की दशा में कार्यवाही की जाए। जिले के समस्त नगरीय निकायों को धूम्रपान मुक्त शहर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आवश्यक कार्यवाही करें। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को समस्त शैक्षणिक संस्थानों में कोटपा अधिनियम के अंतर्गत की जाने वाले अनुपालन को पूर्ण करते हुए जल्द ही समस्त शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए अभियान चलाने कहा। उन्होंने कोटपा अधिनियम का सख्ती से पालन हो इसलिए जिले में गठित प्रवर्तन दल द्वारा सप्ताहिक तौर पर चालानी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने शहर में लगे विज्ञापन को हटाने के लिए समस्त नगरी निकायों को आदेशित किया गया साथ ही समस्त नगरी निकायों को धूम्रपान निषेध घोषित किए जाने आवश्यक कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग को सभी विभाग प्रमुखों को जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

जिले के 189 शैक्षणिक संस्थान तंबाकू मुक्त

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में तंबाकू मुक्त के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षकों के साथ समन्वय से इसके लिए कार्यक्रम भी किए जा रहे है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी आएं है। इसके अंतर्गत जिले के 189 शैक्षणिक संस्था तंबाकू मुक्त घोषित किए गए है। इस उपलब्धि के लिए शैक्षणिक संस्थानों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

जिले में तंबाकू नियंत्रण के लिए की जा रही लगातार कार्यवाही

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में तंबाकू नियंत्रण के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। अब तक टीम द्वारा 56 चालानी कार्यवाही की गई है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में कोटपा अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए समस्त नगरी निकाय एवं शासकीय कार्यालयों, समस्त शिक्षण संस्थानों को धूम्रपान मुक्त बनाए जाने एवं उनके आस-पास संचालित तम्बाखू, गुटखा आदि के दुकानों, ठेलो को वहां से हटाए जाने या वहां से इन सभी पदार्थो के बिक्री में रोक लगाए जाने के लिए कार्यवाही किया जाना है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुजॉय मुखर्जी ने तंबाकू नियंत्रण के उद्देश्य एवं चर्चा के बिंदुओं की जानकारी दी। जिले के नोडल अधिकारी डॉ अरुण चौरसिया के द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष में अब तक के किए गए कार्यों की जानकारी दी गई साथ ही कोटपा अधिनियम के अंतर्गत अनुपालन की जाने वाली धाराओं की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *