जगदलपुर 10 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के 05 प्रकरणों में व्यक्ति के निकटतम परिजनों को छ.ग. राजस्व पुस्तक परिपत्र के 6-4 के तहत 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके तहत प्रत्येक प्रकरण में पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसके तहत तहसील भानपुरी ग्राम नारायणपाल निवासी जयदेव की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती सुकरी को, ग्राम पाथरी निवासी दिनेश की मृत्यु पानी में डूबने से पिता श्री बुधमन को, तहसील बास्तानार ग्राम कापानार के निवासी सुकड़ी कवासी की मृत्यु सांप काटने से पुत्र-पुत्रियों को, तहसील दरभा ग्राम पखनार निवासी सन्नू की मृत्यु सांप काटने से माता श्रीमती दशरी को और ग्राम छिन्दबहार निवासी चंदूराम की मृत्यु मधुमक्खी काटने से होने पर पुत्री श्रीमती दयामनी मौर्य को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।