छत्तीसगढ़

साल भर में 6541 मरीजों को मिली निःशुल्क डायलिसिस का लाभ

अम्बिकापुर 11 जनवरी 2023/ मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल अम्बिकापुर में वर्ष 2022 में 6541 मरीजों का निःशुल्क डायलिसिस किया गया है। राज्य शासन की निःशुल्क डायलिसिस योजना किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए बड़ा सहारा बन गया है। दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले विशेष पिछडी जनजाति के लोगों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रहा है।
बताया गया कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में वर्तमान में 6 डायलिसिस मशीन स्थापित है तथा 24 घण्टे यहां डायलिसिस का काम होता है। यहां संभाग भर से मरीज डायलिसिस कराने आते हैं। प्रतिदिन 3 से 6 मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा है। सामान्य वर्ग के मरीजों को आयुष्मान कार्ड के द्वारा तथा विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के मरीजी को बिना आयुष्मान कार्ड के भी निःशुल्क डायलिसिस किया जाता है।
किडनी यानी गुर्दे मनुष्यों में दो होते है जो बीन्स के आकार के अंग होते हैं। किडनी रक्त से विषाक्त पदार्थों, अतिरिक्त तरल पदार्थों और अपशिष्ट को मूत्र के रूप में साफ़ करने और छानने में मदद करते हैं और रक्त में समग्र तरल और खनिज संतुलन बनाए रखने में सहायता प्रदान करते हैं। गुर्दे की विफलता के कारण इन कार्यों को गुर्दे द्वारा नहीं किया जाता है और यदि अनुपचारित छोड़ दिया जाता है तो यह जीवन के लिए खतरा होगा। जब गुर्दे की विफलता अंतिम चरण में पहुँच जाती है तब डायलिसिस के द्वारा उपचार किया  जाता है। डायलिसिस से शरीर से विषाक्त पदार्थों, अपशिष्ट, नमक और अतिरिक्त पानी को निकाला जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *