पीएम आवास निर्माण कार्य में लाये प्रगति
जांजगीर-चाम्पा, जनवरी 2023/बलौदा में विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन तथा आम जनता के समस्याओं का निराकरण पहली प्राथमिकता है। आप सभी अधिकारी कार्यालयीन समय पर आना और किसी भी ग्रामीण, आमनागरिकों को परेशान न करते हुए समय-सीमा के भीतर कार्य करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की और शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत आवास निर्माण कार्यों को समय पर पारदर्शिता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत के सीएमओं को निर्देशत किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में समय पर राशि डीबीटी के माध्यम से भेजे। कलेक्टर ने पीएम आवास योजना में किसी प्रकार की शिकायत आने पर कड़ी कार्यवाही की बात भी कही।
बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, राजीव गाँधी कृषि मजदूर भूमिहीन न्याय योजना, आदि की समीक्षा करते हुए धान के बदले अन्य फसल को प्रोत्साहन देने, स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों को सी-मार्ट में भेजने स्कूल, छात्रावासों, आश्रम, आंगनबाड़ी सहित स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण और समय पर संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और बीएमओ को निर्देशित किया कि कुपोषण के शिकार बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाकर नियमित स्वास्थ्य जांच करें तथा दवाइंयों का नाम हिन्दी में लिखने के निर्देश दिए।। उन्होंने आंगनबाड़ी में गरम भोजन प्रदान करने तथा पौष्टिक आहार का वितरण करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने गौठानों मे संचालित गतिविधियों की जानकारी ली और यहां मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसी गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीईओ को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समय पर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए। उन्होंने जनपद पंचायत अंतर्गत अपूर्ण कार्यों को समय पर करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, किसानों से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही न करें। आप सभी मुख्यालय में रहे और समय पर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की प्रगति, नरेगा के कार्यों में जल संवर्धन, खाद्य विभाग अंतर्गत राशन की उपलब्धता, राशन कार्ड बनाने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी को मछुवा सामिति का केसीसी तथा शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम श्रीमती ममता यादव, जनपद सीईओं तथा तहसीलदार भी उपस्थित थे।