रायगढ़, 12 जनवरी2023/ शासन के निर्देशानुसार 09 से 12 जनवरी 2023 तक क्लब क्लस्टर लेबल चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण संकुल केंद्र काशिचुआं (संकुल भवन गेजामुड़ा) में संपन्न हुआ। विदित हो कि उक्त प्रशिक्षण में संकुल केंद्र किरोड़ीमल नगर, कुसमुरा, धनागर, कछार, डोंगीतराई, कोडतराई, काशिचुआँ के 40 प्राथमिक शाला से 70 शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए एनआईंपीयूएन भारत योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न बिंदु यथा एफएलएन, निष्ठा, दीक्षा, ईसीसीई निपुण भारत के उद्देश्य मूलभूत साक्षरता क्या है, मूलभूत साक्षरता के कौशल, मूलभूत गणित संख्या ज्ञान गणित की प्रकृति और शिक्षण उद्देश्य आगामी शासन की योजना पर विस्तृत रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में श्रीमती सुशीला साहू, गिरीत राम सिदार, संजय जाटवर, गणेश राठिया, गजेंद्र राठिया, चतुर्भुज पटेल, सुनील पटेल, त्रिलोचन पटेल, विनोद सिदार, सरस्वती पटेल, गीता सिदार, गजेंद्र सिदार सम्मिलित रहे। सातों संकुल के शैक्षिक समन्वयक श्री हुलस राम चौधरी, श्री यशपाल नायक, शशि कुमार डनसेना, वीरेंद्र कुमार चौहान, बाबूलाल पटेल, भुवन पटेल साथ ही समापन अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री परमानंद पटेल संकुल केंद्र कांशीचुआँ उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी शैक्षिक समन्वयक भुवन पटेल द्वारा दी गई।
