छत्तीसगढ़

सारी सुविधाओं के साथ तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा रीपा में उद्यमियों को

  • कलेक्टर ने ली रीपा पर प्रगति की समीक्षा बैठक, कहा युवा उद्यमी आगे आएं और बाजार की मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार करें दुर्ग 12 जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ शासन ने यह दुर्लभ अवसर आप लोगों को प्रदान किया है। रीपा के माध्यम से आपको उद्यम के लिए जमीन दी जा रही है। इसमें पानी, बिजली और शेड की सुविधा है। आपके उद्यम के लिए उद्योग विभाग की योजनाएं हैं बैंक लिंकेंज की व्यवस्था की जाएगी। हमारे एक्सपर्ट आपको यह भी सुझा रहे हैं कि किस तरह के उत्पाद तैयार करें ताकि आपके लिए बाजार सुलभ हो और न्यूनतम प्रतिस्पर्धा में आप अधिकतम लाभ हासिल कर सकें। यह बात रीपा की बैठक में कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने इस संबंध में उद्यम करने के इच्छुक युवाओं को कही। उन्होंने सभी से उनका प्लान पूछा। किसी ने बताया कि वे पेवर ब्लाक पर काम करना चाहते हैं तो किसी ने बताया कि वे नट बोल्ट उत्पादन शुरू करना चाहते हैं। कलेक्टर ने कहा कि अच्छी बात है कि आप सभी उद्यम के लिए इतने गंभीर हैं। अपने उद्यम के चुनाव के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप बाजार की स्थिति का अवलोकन कर लें। आप जो उत्पाद बना रहे हैं उसकी कितनी माँग बाजार में हैं। माँग और आपूर्ति के बीच कितना अंतर हैं। बाजार में जो आपके प्रतिस्पर्धी हैं उनकी प्रतिस्पर्धा में आपके सामान की गुणवत्ता किस तरह से है। इन सभी बातों का आंकलन कर उद्यम के लिए वस्तु का चुनाव कर लें। उन्होंने कहा कि रीपा के अंतर्गत विकसित होने वाले औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से विकास होगा, जो युवा पहले अवसर का लाभ उठाएंगे, उनके लिए आर्थिक लाभ की असीम संभावना है। जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन ने कहा कि उदाहरण के लिए पीवीसी पाइप के कनेक्टर ही लें, मार्केट में इनकी अच्छी मांग है लेकिन इसकी तुलना में आपूर्ति कम है। मार्केट का सर्वे करें और फिर निर्णय लें। उद्यम में हर संभव सहायता आपको उपलब्ध कराई जाएगी।
    फलोद्यान की स्थिति की समीक्षा भी की- हार्टिकल्चर विभाग की बैठक में कलेक्टर ने जिले में केला, पपीता, ड्रैगनफ्रूट आदि फलों का बड़ा रकबा लेकर फलोद्यान बनाने के निर्देश दिये थे। इस संबंध में अब तक हुई प्रगति की जानकारी उन्होंने ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले में हार्टिकल्चर को लेकर बड़ी संभावनाएं हैं। इस दिशा में अच्छा काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *