मुंगेली, जनवरी 2023// प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब लोगों का अपना पक्का मकान होने का सपना साकार हो रहा है। मुंगेली जिला अंतर्गत शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत् पक्के आवास हेतु लक्षित कुल 42655 हितग्राहियों के 37 हजार 145 आवासों को पूर्ण कर लिया गया हैै। शेष 5510 हितग्राहियों में से 4862 हितग्राहियों को वर्तमान में शासन के द्वारा किश्त की राशि प्रदान की गई है। शेष बचे हितग्राहियों को किश्त प्रदाय करने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की अवधारणा ’’पक्का छत – पक्का दीवार’’ की है जिसके तहत् हितग्राहियों को प्रति आवास रूपये 01.20 लाख की दर से दिया जा रहा है साथ ही 90 दिवस की मजदूरी भुगतान मनरेगा के तहत भी अतिरिक्त तौर पर मजदूरी भुगतान की जा रही है। हाल ही में मुंगेली जिला को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शासन द्वारा लगभग 26 करोड़ की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित की गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना: झझपुरीखुर्द के सिद्धराम को मिला पक्का आशियाना
मुंगेली विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम झझपुरीखुर्द के निवासी सिद्धराम की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण कच्चे मकान में निवासरत था, जिसके कारण उसे बरसात के मौसम में पानी कच्चे छत से पानी टपकने की समस्या, दीवार ढह जाने, जहरीले जीव-जन्तु से डर इत्यादि की समस्या होती थी। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) उसके लिए वरदान बनकर आई। पक्का आशियाना मिलने से अब सिद्धराम अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी के साथ निवास कर रहा है। उन्होने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।