छत्तीसगढ़

जनसंपर्क विभाग द्वारा जनपद कार्यालय मोहला में फोटो प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

ग्रामीणों को मिली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
मोहला, जनवरी 2023। जिला मुख्यालय मोहला के जनपद कार्यालय मोहला में जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका सहित शासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी गई। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तक, पत्रिका, ब्रोशर का वितरण भी किया गया। इस दौरान मोहला जनपद सीईओ श्री गोपाल सिंह कंवर सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के चार साल पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। फोटो प्रदर्शनी के माध्मय से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाई जा रही है।
फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे ग्राम मोतीपुर के श्री जगलाल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को लेकर छत्तीसगढ़ शासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत स्कूल खुलने से शिक्षा के स्तर में सुधार आया है। पहले बच्चे अंग्रेजी भाषा में पढ़ाई करने से वंचित रह जाते थे, लेकिन इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से सबको फायदा मिल रहा है। वहीं ग्राम हर्राटोला से आए श्री कमलेश नेताम ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तारीफ करते हुए बताया कि मेरे पास दो एकड़ जमीन है। जिसमें मैं धान उत्पादन करता हूँ। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार से हम किसानों को दोगुना लाभ मिल रहा है। धान को समर्थन मूल्य खरीदा जा रहा है। इसके अलावा हमें चार किस्तों में बोनस राशि भी मिल रहा है। जिसके चलते हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार हुई है। ग्राम मटेवा से आए सरपंच श्री श्याम सिंह ठाकुर ने कहा कि शासन की छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन योजना से कोदो, कुटकी एवं राखी की उत्पादकता बढ़ी है। कोदो, कुटकी एवं रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने से वनांचल क्षेत्र के गरीब किसानों को बहुत फायदा हुआ है।
ग्राम कट्टापार पहुंचे आदिवासी महिलाएं एवं जय मां पद्म लक्ष्मी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना आने से महिला समूह को बहुत लाभ मिला है। जैविक खाद से खेतों के लिए विकास का वरदान साबित हुआ है। क्योंकि वर्मी कंपोस्ट खाद व जैविक खेती को बढ़ावा देकर पशुपालकों की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। जैविक खाद के उपयोग से रसायनिक उर्वरक के उपयोग में कमी आई है। गोधन न्याय योजना आने से हमें स्थानीय स्तर में जैविक खाद उपलब्धता हो रहा है। हमारी पशुधन मिश्रण एवं खुली चढ़ाई पर भी रोक आई है। जिससे खरीफ एवं रबी फसल की सुरक्षा एवं फसली के क्षेत्रों में विस्तार आया है। स्थानीय स्वसहायता समूह को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुए है। जिससे हमारा जीवन स्तर में सुधार आया है। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के श्री भूपेन्द्र साहू और अनुबंधित फोटोग्राफर श्री शिव साहू ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *