अधिकारियों से कहा गौठान व बाड़ी विकास के कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं
मुंगेली, जनवरी 2023// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न ग्रामों में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ग्राम चकरभाठा और टेमरी में आयोजित चौपाल का कलेक्टर श्री राहुल देव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर ग्राम में मूलभूत सुविधा पेयजल, बिजली, सड़क, राशन, पेंशन, पटवारी व ग्रामसेवक की ग्राम में उपस्थिति, मनरेगा मजदूरी भुगतान, गौठान में गोबर खरीदी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वास्थ्य सुविधा, आयुष्मान कार्ड आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्हें पात्रतानुसार शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
कलेक्टर ने ग्राम टेमरी में ग्रामीणों की मांग पर बाजार शेड व व्यावसायिक परिसर हेतु प्रस्ताव बनाने और ग्राम चकरभाठा के चौपाल में ग्रामीणों द्वारा मनरेगा के तहत जाॅब कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, शौचालय हेतु प्रस्तुत किए गए आवेदन को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने दोनों ग्रामों के गौठान में मुर्गीपालन, बकरीपालन सहित अन्य आजीविकामूलक गतिविधि संचालित करने तथा बाड़ी विकास के कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठान व बाड़ी विकास शासन की प्राथमिकता का कार्य है, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समूह की महिलाओं से भी चर्चा की और उन्हें आजीविकामूलक गतिविधि के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।