कलेक्टर ने किया शासकीय प्राथमिक शाला टेमरी का निरीक्षण, बच्चों ने कहा गुड मार्निंग सर
मुंगेली, जनवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज मुंगेली विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला टेमरी का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने शिष्टाचार का परिचय देते हुए कलेक्टर को गुड मार्निंग सर कहा। कलेक्टर ने स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षकों की उपस्थिति, स्टाॅफ की संख्या, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि की जानकारी ली। उन्होंने कक्षा 05वीं और 04थी के बच्चों से पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता भी परखी और बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होेंने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत और लगन जरूरी होता है। किसी भी भीड़ से अपने आपको अलग करना है तो, उसके लिए परिश्रम करना पड़ेगा। कलेक्टर ने पिछली कक्षाओं में टाॅप करने वाले विद्यार्थियों को बिस्किट का पैकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि इन विद्यार्थियों से अन्य बच्चे भी प्रेरणा लें और अपना लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें। कलेक्टर ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
कलेक्टर ने ग्राम टेमरी के शासकीय उचित मूल्य के दुकान का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री राहुल देव ने खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम टेमरी के शासकीय उचित मूल्य के दुकान का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मूलभूत व्यवस्था, साफ-सफाई, विक्रय पंजी, स्टाॅक पंजी एवं अन्य पंजियों का संधारण, दुकान में खाद्यान्न सामग्री चावल, नमक, शक्कर आदि की उपलब्धता, दुकान में संलग्न राशनकार्ड की संख्या एवं आनलाईन वितरण सूची, हितग्राहियों को ई-पाॅस मशीन एवं इलेक्ट्रानिक तौल मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने दुकान संचालक को नियमित व समय पर दुकान खोलने, खाद्यान्न के मूल्यों का प्रदर्शन करने, हितग्राहियों को पात्रतानुसार खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी हितग्राही राशन से वंचित नहीं होना चाहिए। दुकान संचालक ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान में 586 राशनकार्ड जिसमें 509 प्राथमिकता, 66 अंत्योदय कार्ड, 09 एपीएल कार्ड, 01 निःशक्जन और 01 निराश्रित कार्ड संलग्न है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, खाद्य अधिकारी श्री देवेन्द्र बग्गा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।