अम्बिकापुर 13 जनवरी 2023/ प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में नगर निगम अम्बिकापुर के अंतर्गत सोनू खलखो का मकान स्वीकृत हुआ। वार्ड क्रमांक 46 संत गहिरा गुरु वार्ड निवासी सोनू खलखो के कच्चे मकान का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साकार हुआ। सोनू खलखो पहले एक कमरे के कच्चे मिट्टी वाले मकान में निवासरत था। जिसमें बरसात के दिनों में पानी चूने का डर सताता था। और इसके साथ ही घर मे सांप बिच्छू के घर में घुसने की चिंता भी बनी रहती थी।
प्रधानमंत्री आवास की राशि प्राप्त होते ही सोनू ने घर बनाना प्रारम्भ किया। निर्धारित समय-सीमा में उन्होंने 2020-21 में घर बनाकर पूर्ण कर लिया। सोनू ने बताया कि अब मैं अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सहजता से जीवन यापन कर रहा हूँ। मैं मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता हूँ। शासन के द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ मिलने से मेरे पक्के मकान का सपना साकार हुआ। इसके साथ ही शासन के बिजली बिल हाफ योजना का लाभ भी मुझे मिल रहा है। शासन की इस लाभदायक पहल के लिए मैं छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देता हूँ।
