छत्तीसगढ़

जलवाहक पद के लिए 14 व 15 जनवरी को कौशल परीक्षा आयोजित

जांजगीर-चांपा, 13 जनवरी  2023/ कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय जांजगीर में आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी चौकीदार, जलवाहक, स्वीपर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें जलवाहक पद के लिए कौशल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम चरण मे रोल नंबर  Jw 01 से  Jw  1757 (सरल क्रमांक 1 से 1500 तक) के उम्मीदवारों का कौशल परीक्षा 14 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे से तथा Jw 1758 से  Jw 3510 (सरल क्रमांक 1501 से 3057 तक) के उम्मीदवारों का कौशल परीक्षा दिनांक 15 जनवरी को 10.30 बजे से जिला न्यायालय परिसर जांजगीर में आयोजित किया गया है। कौशल परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश जिला न्यायालय जांजगीर के वेबसाइट पर प्रवेश पत्र के साथ  अपलोड कर दिया गया है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *