रायगढ़, 13 जनवरी2023/ जिला रायगढ़ अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम योजनान्तर्गत संचालित विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध गत दिवस संविदा भर्ती हेतु लिए गए साक्षात्कार में 10 अभ्यर्थियों को चयन किया गया है। जिसका अनुमोदन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समिति द्वारा किया गया है। जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है इनमें सामाजिक विज्ञान में व्याख्याता पद के लिए पुष्पांजलि दास, सुमन दास एवं उमेश्वरी पटेल, शिक्षक विज्ञान हेतु श्रुति आदित्य, शिक्षक गणित हेतु शुभम लोहिया, शिक्षक अंग्रेजी हेतु नेहा तिर्की, शिक्षक कम्प्यूटर हेतु फणीन्द्र नाथ चौधरी, सहायक शिक्षक विज्ञान के लिए शुभम लोहिया, सहायक शिक्षक कला के लिए अदीति पटेल एवं सहायक शिक्षक कला के लिए अंजली शर्मा शामिल है।
उपरोक्त चयनित अभ्यर्थी 16 जनवरी 2023 को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ में अपने मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर दस्तावेज परीक्षण करायेंगे। पात्र पाए जाने के पश्चात ही उन्हें संस्था में कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाएगी।