गुणवत्तायुक्त आवास निर्माण के लिये अधिकारियों द्वारा किया जा रहा हितग्राहियों का निरंतर मार्गदर्शन
रायपुर 13 जनवरी 2023/ हर एक नागरिक का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिवार से साथ हर मौसम में आराम का जीवन व्यतीत कर सकें। परन्तु आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण हर किसी का यह सपना साकार नहीं हो पाता। गरीबों के सपने को साकार करने के लिये शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से ऐसे गरीब असहाय जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं था और निर्धनता के कारण अपना आवास बनाने में असमर्थ थे, उनको इस योजना का लाभ देकर शासन द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है। अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है । प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत रायपुर जिले में 26254 आवास निर्माण कराये जाने हेतु स्वीकृत किया गया है। जिसमें से 24953 आवास पूर्ण कर कर लिये गये है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण करने एवं पूर्ण आवासों के हितग्राहियों को राशि जारी की जा रही है। जिला रायपुर अंतर्गत वर्तमान में स्वीकृत आवास 26254 के विरूद्ध 13 जनवरी 2023 की स्थिति में 24953 हितग्राहियों द्वारा आवास पूर्ण किये जा चुके है। वहीं 25574 हितग्राहियों को प्रथम किश्त, 25288 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त, 25075 हितग्राहियों को तृतीय किश्त एवं 11963 हितग्राहियों को अंतिम किश्त की राशि प्रदाय की गई है। रायपुर जिले के अधिकारियों द्वारा निरंतर जनपद स्तर एवं रोजगार सहायकों की बैठक लेकर आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिये जा रहे हैं। जिले में 95 प्रतिशत आवास पूर्ण किये जा सके है। गुणवत्तायुक्त आवास निर्माण करने के लिये हितग्राहियों को अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा निरंतर एवं मार्गदर्शन एवं निर्देश दिये जा रहे है।
जिला प्रशासन के निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बेहतर क्रियान्वयन के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हितग्राहियों में राशि के हस्तांतरण करने के उपरांत राशि का सही उपयोग हो अर्थात राशि से आवास का ही निर्माण हो इसके लिए आवास समन्वयक द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। हितग्राहियों से सीधे चर्चा कर योजना के दिशा-निर्देशानुसार आवास पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये जा रहे है । हितग्राही प्रेरित होकर तत्परता से आवास निर्माण कराने में रूची ले रहे है और अगली किश्त की राशि भी प्राप्त करते जा रहे है। हितग्राहियों को शासन के द्वारा संचालित अन्य सभी योजनाओं का अभिसरण कर स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय, मनरेगा से रोजगार एवं अन्य सभी योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ दिया जा रहा है