अम्बिकापुर, जनवरी 2023/ प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान गोदाम में भंडारित 750 बोरी धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत करवाई की जा रही है।
अम्बिकापुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल ने बताया कि गुरुवार को शहर के शुभम ट्रेडर्स सह दुकान सह गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मौके पर शुभम ट्रेडस के गोदाम में छत्तीसगढ राज्य विपणन संघ की बोरी में 485 बोरी धान एवं साधारण बारदाना में 265 बोरी धान उपलब्ध पाया गया। संचालक श्री सुभम गुप्ता से जानकारी लिये जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि 485 बोरी धान जो कि छत्तीसगढ राज्य विपणन संघ की बारदाना में है वह धान श्याम श्री एग्रो सूरजपुर संचालक विनय के यहां से 12।जनवरी 2022 को मेरे यहां आया है जो शासकीय बोरी में है तथा 265 बोरी धान किसानों से खरीदा गया है। इसके अलावा सहकारी समिति का चावल 28 बोरी गोदाम में पाया गया एवं खाद 110 बोरी गोदाम में पाया गया। संचालक सुभम गुप्ता के पिता अजय गुप्ता के द्वारा बताया गया कि मेरे पास खाद बेचने का लायसेंस एवं पॉस मशीन है परन्तु मौके पर उपलब्ध नहीं कराया गया। उक्त धान कुल 750 बोरी को मण्डी के अधिकारी द्वारा जप्त कर गवाहों के समक्ष संचालक शुभम ट्रेड्स के संचालक शुभम गुप्ता के पिता अजय गुप्ता के सुपुर्दगी में दिया गया। आगे की कार्यवाही मण्डी अधिनियम के तहत की जा रही है।
इस दौरान तहसीलदार श्री भूषण मंडावी, नायब तहसीलदार श्री संजीत पांडेय, पटवारी श्रीकांत चौबे एवं मंडी बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे।
