सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम खोलवा में माघ शिवरात्रि मेला का हुआ आयोजन केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने ग्राम खोलवा को 10 लाख और नाचा पार्टी को 25 हजार तथा कबड्डी टीम को 10 हजार रूपए देने की घोषणा की कवर्धा, जनवरी 2023 । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व कवर्धा के विधायक श्री मोहम्मद अकबर सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम खोलवा में माघ शिवरात्रि मेला में सम्मलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को मड़ई मेला के आयोजन के लिए बधाई दी तथा अपने ओर से कई सौगाते दी। उन्होंने ग्राम खोलवा को 10 लाख रूपए देने की घोषणा की। साथ ही नाचा पार्टी को 25 हजार तथा कबड्डी टीम को 10 हजार रूपए देने की भी घोषणा की। केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार छत्तीसगढ़ वासियों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सरकार की प्राथमिकता लोगों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की है। गत वर्ष किसानों से 98 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी। इस वर्ष 1 करोड़ 10 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य है। किसानों से धान खरीदी के कार्य में कोई कठिनाई न आए, इसलिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। सभी समितियां सुचारू रूप से कार्य कर रही है। किसानों को 2500 रूपए प्रति क्विंटल दिए जाने का वादा किया गया था लेकिन गत वर्ष 2540 रूपए की दर से किसानों को भुगतान किया गया है। इस वर्ष हो रही धान खरीदी का भुगतान 2640 रूपए प्रति क्विंटल के दर से किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ बना रहा विकास के कई रिकार्ड
केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को 2500 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से भुगतान किया जाता था, जिसे वर्तमान सरकार ने बढ़ाकर 4000 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से भुगतान करने का निर्णय लेकर इसका लाभ तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिला रही है। छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जहां भूमिहिन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष 7000 हजार रूपए की राशि सरकार की तरफ से राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत दी जाती है। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2018 के पूर्व मात्र 7 प्रकार के लघु वनोपजों की खरीदी की जाती थी। वर्तमान सरकार के निर्णय के बाद 65 प्रकार के लघु वनोपजों की खरीदी की जा रही है। वन क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल रहा है। उनकी आर्थिक स्थिति लगातार मजबूत होती जा रही है। आज बड़े गर्व की बात है कि देश के 74 प्रतिशत लघु वनोपज की खरीदी अकेले छत्तीसगढ़ सरकार करती है। वनोपज की खरीदी के लिए केन्द्र सरकार से छत्तीसगढ़ सरकार को 11 पुरूस्कार प्राप्त हुआ है।
सबको राशन कार्ड, युवाओं का विकास
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि सरकार ने अपना वादा निभाते हुए सभी लोगों का राशन कार्ड बनाया है। गरीबी रेखा के नीचे व गरीबी रेखा के उपर के लोगों का 65 लाख से अधिक राशन कार्ड बनाया गया। परिवारों में शादियों के पश्चात सदस्यों की संख्या बढ़ने पर यदि उनकी ओर से मांग आती है तो कार्ड का विभाजन कर पुराने कार्ड यथावत रखते हुए अतिरिक्त नए कार्ड भी बनाए जा रहे है। इससे परिवारों को खाद्य योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है। मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि कबीरधाम जिले में 7800 राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन किया गया है। प्रत्येक क्लब को 25 हजार के मान से 1 लाख रूपए प्रतिवर्ष उपलब्ध कराए जा रहे है। युवाओं में सांस्कृतिक गतिविधियों का विकास हो रहा है। केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने इस अवसर पर ग्रामवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए ग्राम खोलवा को 10 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने नाचा पार्टी को 25 हजार तथा कबड्डी टीम को 10 हजार रूपए दिए जाने की भी घोषणा की। माघ शिवरात्रि मेला के आयोजन के अवसर पर छत्तीसगढ़ क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुक वर्मा, सोसायटी अध्यक्ष श्री धीरपाल सिंह धु्रर्वे, श्री नेतराम जंघेल, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री भगवान सिंह पटेल, समाजिक कार्यकर्ता श्री रामचरण पटेल, कवर्धा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू सहित जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230121-WA0003-1210x642.jpg)