रायगढ़, जनवरी 2023/ उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन 23 जनवरी 2023 को जिला आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर पंजरी प्लांट रायगढ़ में प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति नगर निगम श्री जयंत ठेठवार उपस्थित रहेेंगे।
शिविर में नि:शुल्क आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा शिविर और औषधी वितरण किया जाएगा। साथ ही क्षारसूत्र पद्धति से बवासीर रोगियों का परीक्षण कर इलाज किया जाएगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी
डॉ.मीरा भगत ने समस्त जिलेवासियों को नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने हेतु आग्रह किया है।