छत्तीसगढ़

डीएफओ और सीईओ जिला पंचायत ने नरवा विकास कार्यों का लिया जायजा

बीजापुर, जनवरी 2023- वन मंडलाधिकारी श्री अशोक कुमार पटेल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने नरवा विकास योजनांर्तगत भोपालपटनम ब्लाक के नरवा गुल्लापेंटा नाला अन्नारम एस-सीसीटी- 02, गुण्डेर नाला, कोण्डामौसम का जायजा लिया। इस दौराम कोरंडम खदान कूचनूर कक्ष क्रमांक आरएफ-826 और फलदार वृक्षारोपण कक्ष क्रमांक 829 का भी निरीक्षण कर विभागीय अधिकारी-कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर सीईओ जनपद पंचायत भोपालपटनम एसबी गौतम एंव परिक्षेत्र अधिकारी (वन) सहित मैदानी अमला मौजूद थे।

कर्तव्य पर लापरवाही बरतने वाला रोजगार सहायक हुआ बर्खास्त सीईओ जिला पंचायत ने की कार्रवाई बीजापुर, जनवरी 2023- भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मिरतुर के रोजगार सहायक श्री सुकमन कड़ती को सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने बर्खास्त कर दिया ज्ञात हो कि उक्त रोजगार सहायक द्वारा लगातार कर्तव्य पर लापरवाही और कार्यालयीन नोटिस का स्पष्टीकरण नही देना पाया गया उसके इस कृत्य को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति)नियम 2012 के नियम 11(5) के तहत उक्त रोजगार सहायक का एक माह का वेतन देते हुए सेवा किया गया है।
आईपीएस श्री गौरव सिंह द्वारा प्रतियोगी छात्रों को दिया सफलता का मंत्र बीजापुर, जनवरी 2023- बीजापुर कैरियर एकेडमी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री गौरव सिंह ने प्रतियोगी छात्रों को अपने अनुभव साझा करते हुए सफलता के मूल मंत्र परीक्षा की रणनीति, नोट्स, समय प्रबंधन आदि पर विस्तार से चर्चा को गई और उन्हें प्रैक्टिकल टिप्स दिए। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा सीजीपीएससी, व्यापंम रेलवे द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से कराया जा रहा है जिसमें जिले भर दो सौ से अधिक प्रतियोगी छात्र-छात्राएं निशुल्क कोचिंग का लाभ ले रहे वहीं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय.समय पर परीक्षा की तैयारी और मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है, इस अवसर डिप्टी कलेक्टर श्री विकास सर्वे उपस्थित थे।

बनेगी सड़क, पढ़ेंगे हम, के नारे से गूंज उठा तुमनार8 ग्रामों के बाशिंदों के दिलो को जोड़ने वाली सड़क
20 सालो के बाद ग्रामीणों के सपने को लगा पंख

बीजापुर, जनवरी 2023- यह कहानी है बीजापुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तुमानार की । जहां महात्मा गांधी नरेगा से द्वितीय श्रेणी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।  सड़क बनते देख ग्रामीणों की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चें हमें मौके पर देखकर नारा लगाने लगे कि ” बनेगी- सड़क, पढ़ेंगे हम” वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बन जाने से अंदरूनी क्षेत्रों के 8 ग्राम वासियों को आवागमन में सुविधा होगी। ग्राम पंचायत तुमनार में बनने वाली पहली सड़क स्कूल पारा से कुम्हार पारा तक स्वीकृत की गई है जिसकी लंबाई 1 किलोमीटर है। कुम्हार पारा में 30 परिवार निवास करते है जिसके बच्चों को स्कूल आने के लिए 15 फीट गहरे नाले को पार कर आना-जाना पड़ता था। बरसात के दिनों में  कई हफ्तों तक स्कूल नहीं जा पाते थे या जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर बच्चे स्कूल पहुंचते थे। किंतु बच्चे सड़क को बनता देख बहुत खुश हैं हमें मौके पर देख ” बनेगी-सड़क, पढ़ेंगे-हम” का नारा लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। दूसरी सड़क तुमनार से कुडियाम पारा तक स्वीकृत की गई है, जिसकी लंबाई 2 किलोमीटर है। ग्रामवासी सोनू कुड़ियम ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से कुल 8 ग्राम जिसमें घुमरा, मोसला, दुर्दा, कैका, कचिलवार, गुड़ेपार, जोरजोर, कडेर के ग्राम वासियों को आवगमन में सुविधा होगी। गांव में रोजगार पाकर ग्रामीण बहुत खुश हैं। रमेश कुड़ियम ने बताया कि 20 साल सड़क की मांग कर रहे थे जो अब जाकर बन रहा है। पुलिया और सड़क नहीं होने के कारण मरीजों को खाट में लेटाकर मुख्य मार्ग तक लाना पड़ता था। धान बेचने के लिए किसानों को घूमकर केंद्र तक जाना पड़ता था। विधायक विक्रम मंडावी की पहल लाई रंगज्ञात हो कि 03 दिन पूर्व क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ग्राम पंचायत तुमनार मे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जिसमें यह सड़कें भी शामिल हैं। विधायक श्री विक्रम मंडावी ने बताया कि ग्रामीणों की सड़क बनाने की मांग और वस्तुस्थिति की जानकारी ग्रामीण जन और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मिली इसी तरह जिले के सभी क्षेत्रों में और दूरुस्थ पंचायतों में लगातार पुल-पुलिया, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, आंगनबाड़ी जैसे बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेने स्वयं वहां तक पहुंचकर उनकी मांगो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम पंचायत तुमनार मे भी सड़क की महती आवश्यकता को देख सड़क स्वीकृत किया गया है। वहां के ग्रामीण स्कूली बच्चे बहुत खुश है और उनकी खुशी से हमे संतुष्टि मिल रही है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टीकर से प्रचार प्रसार


बीजापुर, जनवरी 2023-कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन मे बीजापुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह पर शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के ग्राम पंचायतों में बेटी- बचा] बेटी-पढ़ाओ अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम पंचायत भवन] सामुदायिक स्थल] ग्रामीणों के घरों में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवको के माध्यम से स्टीकर चस्पा किया जा रहा है। जिससे कि जिले में बेटी-बचाओ] बेटी-पढ़ाओ अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके और लड़कियों को स्कूल से जोड़ा जा सके साथ ही उनको भ्रमण के दौरान परिवार वालों को महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अधिकारों के बारे में भी जानकारी दिया जा रहा है इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रति दिवस किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *