*नव विवाहित वर-वधुओं का जीवन सीता राम और राधा कृष्ण की तरह बेहतर से बेहतर हो: डॉ चरण दास महंत*
*सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने नव दंपत्तियों को दी बधाई और शुभकामनाएं*
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज आयुष काॅलेज परिसर मरवाही में सामूहिक रूप से 146 जोड़ांे का वैदिक मंत्रोच्चारण, सामाजिक रीति-रिवाज और पूरी भव्यता के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ चरण दास महंत एवं विशिष्ट अतिथि लोकसभा सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना महंत थी। समारोह की अध्यक्षता विधायक डाॅ. के.के. ध्रुव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायात्रित में मल्यार्णण और पूजा अर्चना तथा राजगीत के साथ हुई। डाॅ. महंत ने समारोह को संबोधित किया। उन्होने नवविवाहित वर वधुओं का जीवन सीता राम और राधा कृष्ण की जोड़ी की तरह होने की कामना की। उन्होने कहा कि गरीब परिवार के ऐसे लोग जो अपने पुत्र-पुत्री का धूम-धाम से विवाह नहीं कर पाते थे, उनके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सामूहिक कन्या विवाह योजना शुरू कर अच्छा प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होकर नव विवाहित वर वधुओं को आर्शिवाद देकर वे भी पुण्य का भागीदार बने हैं।
समारोह की विशिष्ट अतिथि सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि विवाह में भावुक क्षण होता है जब हम अपनी बेटियों को दूसरों के घर बिदा करते है। उन्होने भावुक होकर कहा कि मैने भी अपनी तीन बेटियों की विदाई की है। हम बेटियों को छाए की तरह रखते है, संस्कार सिखाते है तथा जीवन साथी देकर उन्हे विदा करते है। उन्होने कहा कि विवाह पवित्र बंधन होता है, बेटियां जिस घर में जाए सुख से रहे, सास-ससुर को माता पिता समझे और वैसे ही सेवा करें जैसे अपने माता पिता की करते है। उन्होने सभी वर वधुओं के लिए सुखी, प्रसन्न और अच्छे जीवन यापन की कामना की।
विधायक डॉ. केके ध्रुव ने गरिमामय कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, वर-वधुओं और उनके परिजनों का स्वागत करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत गरीब परिवारों को मदद मिल रही है। उन्होने कहा कि विवाह के बाद वर-वधु खुशहाल जीवन में प्रवेश करते है, डॉ ध्रुव ने सभी वर-वधुओं के लिए आर्थिक, सामाजिक विकास और सुखमय जीवन की कामना की। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला प्रशासन की ओर से अभिभावक के रूप में सभी वर-वधुओं के सुखद जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार ने स्वागत भाषण दिया। उन्होने नव जीवन में प्रवेश कर रहे सभी जोड़ों को सात वचनों के साथ एक और वचन ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ का भी पालन करने कहा।
सामूहिक विवाह समारोह में पंडितों ने एक साथ माइक से विधिवत मंत्रोच्चारण, पूजन, होम-हवन के बाद सात फेरे लगवाए तथा विवाह के सातो वचनों से वर वधुओं को अवगत कराया। जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सभी वर कुरता-पैजामा पहनकर, कांधें पर पीताम्बर धारण किए हुए और वधुएं लाल साड़ी एवं गोटेदार लाल चुनरी धारण किए हुए सिर पर मुकुट और गले में झिलमिल माला धारण किए हुए उत्साह पूर्ण वातावरण में सात फेरे लिए। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सभी वर वधुओं को परिधान, उपहार सामग्री और विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा मुख्य अतिथि ने सभी वर वधुओं को अपनी ओर से उपहार स्वरूप वस्त्र (शर्ट-साड़ी) और भगवान श्री राम दरबार की फ्रेमिंग फोटो भेंट की। राइस मिल व्यापारी संघ की ओर से सभी नव दंपत्तियों को ब्लैंकेट भेंट किया गया।
समारोह में राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण, अनुविभागीय अधिकारी श्री देव सिंह उईके, जनपद अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा मरावी, नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा श्री राकेश जालान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मुदिका सर्राटी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही श्री अजय राय, श्री मनोज गुप्ता, श्री नारायण शर्मा, श्री राकेश मशीह, श्री वीरेन्द्र बघेल, श्री गुलाब सिंह राज, श्री ज्ञागेंद्र उपाध्याय, सरपंच श्रीमती गजमती भानु, श्री हरीश राय, श्रीमती ओमवती पेंद्रो, श्री बेचुराम अहिरे, श्री अजीत पेंद्रो, श्रीमती बुंदकुंवर मास्को सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, वर-वधुओं के माता-पिता एवं उनके रिश्तेदार उपस्थित थे।