छत्तीसगढ़

स्वरोजगार को बढ़ावा देने किया गया उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन

अम्बिकापुर, जनवरी 2023/ जनपद अध्यक्ष श्रीमती भेजवंती सिंह की अध्यक्षता में जनपद पंचायत उदयपुर के सभाकक्ष में एक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजन 19 जनवरी 2023 को आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन एवं जानकारी दी गई। इस असवर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री रामलाल एक्का भी उपस्थित थे।
शिविर में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, छत्तीसगढ़ शासन कि औद्योगिक नीति 2019-24, वनोपज, हर्बल तथा खाद्य प्रसंस्करण, उद्योगों के निर्माण को प्रोत्साहन हेतु वनांचल उद्योग पैकेज, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुख्य खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्टार्ट अप, स्टैण्ड अप योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं फूड पॉर्क की स्थापना की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही शिविर में संचालित योजनाओं का पम्पलेट या ब्रोसर भी प्रदान किया गया।
शिविर में सहायक प्रबंधक श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता, भारतीय स्टेट बैंक शाखा उदयपुर शाखा प्रबंधक श्री श्रीकांत सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा उदयपुर शाखा प्रबंधक श्री सत्यवीर सिंह, जनपद पंचायत सदस्य, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *