गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जनवरी 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर.के. खूंटे की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय रीपा उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में गौरेला विकासखण्ड के धनौली एवं पतरकोनी में, पेण्ड्रा विकासखण्ड के बारीउमराव एवं अड़भार में और मरवाही विकासखण्ड के डोंगरिया एवं बंशीताल में स्थापित हो रहे महात्मा गांधी ग्रामीण औधौगिक पार्क (रीपा) के सफल क्रियान्वयन एवं सम्पादन पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यशाला में परियोजना निदेशक श्री खूंटे ने कहा कि जिले में एक रीपा को गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को, दो रीपा को जिला स्थापना दिवस पर 10 फरवरी को प्रारंभ करने की योजना है। उन्होने शेष 3 रीपा को 10 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री खुटे ने कहा कि रीपा अंतर्गत मशीनों की खरीदी एवं अद्योसंरचना कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। रीपा अंतर्गत उद्यमियों को घंटे के हिसाब से कार्य करने एवं मानदेय भुगतान की योजना है, इसके साथ-साथ उद्यमियों का उपस्थिति वायोमैट्रिक सिस्टम से कराई जाने और सुरक्षा मापदण्ड़ पर विशेष रूप से फायर सेफ्टी, कैमरा एवं प्रत्येक उद्यमी का बीमा अनिवार्य करने की योजना है।
कार्यशाला में जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम श्री दुर्गाशंकर सोनी ने रीपा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना शासन का प्रथम उद्देश्य है। रीपा के अंतर्गत ऐसी वस्तुओं एवं सामग्री का निर्माण किया जाना है, जिसकी खपत अधिक से अधिक हमारे स्थानीय स्तर पर हो सके, जिले में मुख्यतः वनोपज प्रसंस्करण, कोदो प्रसंस्करण, दाल मिल, तेल मिल, पूजा सामग्री उद्योग, बारदाना निर्माण, एलईडी बल्ब निर्माण, सोलर लाईट निर्माण, नमकीन मिक्सचर एवं मसाला उद्योग, फ्लाई ऐश निर्माण एवं स्टेशनरी निर्माण उद्योग किया जाना है। उद्योग में कच्चेमाल की आपूर्ति भी स्थानीय उत्पादन से अधिक से अधिक किया जाना है। बैठक में कार्यपालन अभियंता, महाप्रबंधक उद्योग, तीनो जनपद सीईओ, रीपा के सभी नोडल अधिकारी एवं विकासखंड परियोजना प्रबंधक सहित सरपंच, सचिव एवं उद्यमी उपस्थित थे।