जिला मुख्यालय में 74 वां गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल में
धमतरी 23 जनवरी 2022/ ज़िले में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा और उल्लास के साथ मनाया जाए, इसके लिए कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज सुबह 10 बजे मुख्य समारोह स्थल का मुआयना किया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में साफ-सफाई, मंच का रंग रोगन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले स्कूली बच्चों की बैठक व्यवस्था, मार्च पास्ट के लिए जरूरी तैयारियों आदि का मुआयना किया। उन्होंने सभी व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।