गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए
धमतरी 23 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने स्कूली बच्चों के कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च पास्ट, एनसीसी और स्काउट गाइड की टुकड़ियों को स्थान देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री ब्रजेश बाजपेयी को नोडल अधिकारी बनाया है। इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरण व्यवस्था के सुचारू संपादन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री तेजपाल सिंह ध्रुव तथा स्कूली बच्चों को एकलव्य मैदान में उपस्थित दीर्घा से कार्यक्रम प्रस्तुति स्थल तक लाने-जे-जाने की व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई को जिम्मा सौंपा है।