अम्बिकापुर, जनवरी 2023/ कमिश्नर डॉ संजय अलंग 20 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे अम्बिकापुर से जशपुर जिले के बगीचा के लिए प्रस्थान करेंगे वे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसील कार्यालय बगीचा का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात जनपद पंचायत बगीचा के सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे। डॉ अलंग अपराह्न 3ः30 बजे जशपुर जिला मुख्यालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता कार्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करेंगे।
कमिश्नर डॉ अलंग 21 जनवरी 2023 को सरना एथनिक रिसॉर्ट से प्रातः 9ः30 बजे किनकेल रोड देशदेखा के लिए प्रस्थान करेंगे व निर्माणाधीन किनकेल रोड का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात जशपुर फुड लैब, म्यूजियम, सी-मार्ट, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं संकल्प शिक्षण संस्थान का निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 1ः30 बजे ग्रामीण औद्योगिक पार्क घोलेंग एवं जल जीवन मिशन पांडुल का निरीक्षण करेंगे।