- पैरा उपचारित करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रशिक्षण देने की आवश्यकता
- गौठान मेला, बिहान मेला का आयोजन करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने कृषि एवं उससे संबद्ध पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र की ली समीक्षा बैठक
राजनांदगांव, जनवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कृषि एवं उससे संबद्ध पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सुराजी गांव योजना के क्रियान्वयन के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। मैदानी कार्यों के लिए ज्यादा से ज्यादा अमले को प्रशिक्षित करें। सभी गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण तथा सामुदायिक बाड़ी एवं अन्य कार्यों के लिए समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित करें। पैरा उपचारित करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गौठान मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित हो रहे है वहां नेपियर घास लगाएं। मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठान मेला, बिहान मेला का आयोजन किया जाना है, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करें। मिशन मिलेट पर ध्यान देते हुए लघु धान्य फसलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गौठानों में पैरादान कराते हुए संग्रहित कराएं तथा उसका रख-रखाव भी सुनिश्चित करें। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी की जा रही है। नवीन गौठानों में क्रय गोबर से अन्य उत्पाद तैयार कराएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मल्टीएक्टीविटी के तहत पशुपालन, मछलीपालन, मुर्गीपालन, बकरी पालन, बतख पालन जैसी गतिविधियां बढ़ावा दें। जिले में मछलीघर निर्माण करने तथा मत्स्य पालन के लिए प्रशिक्षण देने कहा। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को मसाला प्रसंस्करण इकाई की स्थापना करने के साथ ही प्रत्येक विकासखंड में एक-एक नर्सरी स्थापना करने के लिए कहा। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र को नवीन गौठानों को गोद लेकर वहां नवाचारी गतिविधियों से गौठान समिति की आय में वृद्ध करने के लिए प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। मिनी राईस मिल, मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट तैयार कने के लिए कहा तथा इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डे, सहायक संचालक कृषि श्री टीकम ठाकुर, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीरबल राजपूत, सहायक संचालक मत्स्य पालन श्रीमती गीतांजलि गजभिए, सहायक संचालक उद्यानिकी, पशुपालन एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपिस्थत थे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2023/01/79-1210x642.jpg)