गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जनवरी 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आगामी 25 जनवरी को 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को परिपत्र जारी कर आयोग द्वारा निर्धारित थीम ’’नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’’ पर मतदान केंद्र एवं जिला स्तर पर मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित करने तथा अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाने के निर्देश दिए है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ’’मैं भारत हूं’’ शीर्षक का एक गीत 1 बजे जारी करेंगे। इसलिए मतदान केंद्र एवं जिला स्तर पर मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन 1 बजे या उसके बाद कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाना है।
कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित थीम पर आधारित पोस्टर, बैनर प्रदर्शित करने, विभिन्न स्वीप गतिविधियों के तहत निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराने तथा अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाने और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #NVD2023 टैग कर अपलोड सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।