अम्बिकापुर, जनवरी 2023/ जिले के समस्त ग्रामों में ग्रामसभा का आयोजन 23 जनवरी 2023 को होगा। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के द्वारा ग्रामसभा आयोजन संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। ग्रामसभा में गणपूर्ति करने का दायित्व पंच, सरपंच एवं सचिव का होगा।
कलेक्टर ने ग्रामसभा सम्मेलन का आयोजन कोविड-19 हेतु केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय स्तर पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर संपन्न कराने का निर्देश दिए हैं।