छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन बीजापुर की अभिनव पहल

सब इंस्पेक्टर, सूबेदार की परीक्षा हेतु 25 जनवरी को मेगा टेस्ट बीजापुर, जनवरी 2023- जिला प्रशासन बीजापुर के अन्तर्गत संचालित बीजापुर कैरियर एकेडमी कोचिंग संस्थान द्वारा 29 जनवरी को आयोजित होने वाली सब इंस्पेक्टर, सूबेदार की परीक्षा की तैयारी हेतु मेगा टेस्ट का आयोजन 25 जनवरी दिन बुधवार को कोचिंग सेंटर (वाहर नवोदय विद्यालय के समीप)  11.00 बजे से 1.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले के अभ्यर्थी जो उक्त परीक्षा हेतु आवेदन किए है, इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और मेगा टेस्ट में शामिल होने के लिए मोबाइल नंबर 9723196563, 6260601846, 7999693304, 9425579793 पर पंजीयन हेतु संपर्क कर सकते है।

डीईओ पहुंचे स्कूल, न शिक्षक मिले न बच्चे ग्रामीणों ने बताया महीनों से गायब है टुंडेर का शिक्षक                 बीजापुर, जनवरी 2023- जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के अभियान में जुटे जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल जब भैरमगढ़ ब्लॉक के सुदूरवर्ती टुंडेर गांव पहुंचे तो स्कूल में न शिक्षक मिले औऱ न ही बच्चे । भवन पानी की स्थिति देखने के बाद अधिकारी ने ग्रामीणों से स्कूल बंद रहने की जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि पदस्थ शिक्षक रामराम कश्यप 2 महीने से स्कूल से गायब है । बच्चे शिक्षक के अभाव में शिक्षा से वंचित हैं। शिक्षक की लापरवाही और कर्तव्य के प्रति उदासीनता को गंभीरता से लेते हुए डीईओ श्री बघेल ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 02 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है । संतोषजनक जवाब नही पाए जाने पर अनुपस्थित शिक्षक को निलंबन की चेतावनी दी गई है ।

चिल्ड्रन इन इंडिया द्वारा 0 से 6 वर्ष के दिव्यांग बच्चों का समर्थ जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बीजापुर में किया जा रहा थेरेफी बीजापुर, जनवरी 2023- कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू एवं समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री मनोज कुमार बंजारे के मार्गदर्शन एवं सहयोग से चिल्ड्रन इन इंडिया द्वारा 0 से 6 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता में सुधार हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है ।
चिल्ड्रन इन इंडिया द्वारा 23, 24 एवं  30 जून 2022 एवं 01 जुलाई 2022 को जिले के चारों ब्लॉको में  दिव्यांग शिविर आयोजन किया गया था । इस शिविर में 0 से 6 वर्ष के कुल 40 बच्चों को चिन्हांकित किया गया। इन 40 बच्चों का 10.10 का एक बैच बनाकर इनके दिव्यांगता में सुधार हेतु  जिले में संचालित समर्थ जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बीजापुर में फिजियो थेरेपिस्ट अपर्णा देवांगनऔर स्पीच थेरेपिस्ट पूनम साहू द्वारा थेरेफी  किया जा रहा है एवं  06 जनवरी 2023 से 20 जनवरी 2023 तक कुल 15 दिनों के लिए बीजापुर जिले के चारों ब्लॉक से 6 बच्चे उपस्थित हुए हैं जिनका थेरेफी सत्र अभी चल रहा है ।  इन दिव्यांग बच्चों के साथ उनके महिला पालक के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है ।  इसके अलावा सर्जरी के कुल 7 बच्चों को चिन्हांकित किया गया है जिनका स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उनका सर्जरी कराया जाएगा। बीजापुर जिले में संचालित NGO चिल्ड्रन इन इंडिया के रीजनल प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के जी प्रवीण द्वारा  Early Detection and Early Intervention अर्थात जल्दी पहचान और जल्दी हस्तक्षेप के तहत दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता में सुधार हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। ताकि समय रहते उनके दिव्यांगता में सुधार कर उन्हें बाकी सामान्य बच्चों की तरह आंगनबाड़ी या स्कूल में दाखिल कर उन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके ।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यशालायोजना का समुचित प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को करे लाभान्वित-कलेक्टर
बीजापुर, जनवरी 2023- बीजापुर वन मंडल अन्तर्गत छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने अपने संबोधन में सभी प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है और इसका बेहतर ढंग प्रचार-प्रसार जरूरी है तभी लोग इस योजना से जुड़ पाएंगे और उनको लाभान्वित किया जा सकेगा इसलिए समुचित प्रचार-प्रसार हो और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करे कलेक्टर श्री कटारा मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना एवं पर्यावरणीय लाभ के बारे में विस्तार से बताया। डीएफओ श्री अशोक कुमार पटेल मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना से निजी व्यक्ति, निजी संस्था, शासकीय संस्था, ग्राम पंचायत या कोई भी भूमी स्वामी इसका लाभ ले सकता है योजना से जुड़े सभी को शासन के नियमानुसार अनुदान का लाभ मिलेगा इसमें मुख्यतः निजी कृषक के 05 एकड़ भूमी तक शतप्रतिशत अनुदान प्राप्त होगा, जिसमें अधिकतम 5000 पौधा लगा सकता है । कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यशाला में वन मंडल बीजापुर के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, तेंदूपत्ता प्रबंधक, क्रेडा एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह का आयोजन बीजापुर, जनवरी 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ योजना के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह अंतर्गत 18 जनवरी से 24 जनवरी तक बालिका दिवस सप्ताह का आयोजन किये जाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया है इस दौरान जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बेटी-बचाओ, बेटी.पढ़ओं, हस्ताक्षर अभियान, शपथ समारोह, कार्यकर्ता एवं स्वयं सेवक द्वारा बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं, घर-घर जाकर, घरो एवं  सार्वजनिक, भवनो तथा पंचायत भवनों दफ्तरों में जाकर बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओं स्टीकर संदेश लगाना। स्कूली बच्चों का विकासखण्ड स्तर पर चित्रकला, रंगोली, प्रतियोगिता, धार्मिक नेताओं सामुदायिक नेताओं का बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ पर, धार्मिक नेताओं सामुदायिक नेताओं का बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ पर सुग्राहीकरण एवं जिले में 10वी एवं 12वी कक्षा में प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त बालिकाओं का राशि से सम्मान खेल में उत्कृष्ट बालिकाओं का सम्मान एवं जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाला प्रबंधन समिति को सम्मानित किया जाएगा, जिले के सभी सेक्टरों में किशोरी महिला सभा का आयोजन एवं बालिकाओ के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाना है।
इस दौरान बालिकाओ के जन्म पर खुशी और उत्सव मनाएंगें। लडके एंव लड़कियों के बीच समानता को बढ़ावा देगें। लड़के एंव लड़की के बीच समानता को बढावा देगें बेटियों पर गर्व करेंगे एवं पराया धन की मानसिकता का विरोध करेगें, बाल विवाह व दहेज प्रथा का दृढ़ता से विरोध करेगे एवं बालिकाओं को स्कूल में दाखिला कराएगें एवं उसकी पढ़ाई को बरकरार रखेगें, लिंग चयन की किसी भी घटना की सूचना देगें, महिलाओं का संपत्ति का अधिकार देंगे। अपने आसपास के वातावरण को महिलाओ एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित व हिंसा मुक्त रखेगें, बेटियों के प्रति चली आ रही रूढीवादी सोच को बदलेंगे। इसके लिए जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में महिलाओं एवं बच्चों के सशक्तिकरण हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *