अम्बिकापुर, जनवरी 2023/ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी व त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान किसान मंगल को ऋण पुस्तिका, गंभीरा गिरी को राशन कार्ड एवं दिव्यांग मुन्नी मानिकपुरी को मोटराइज्ड ट्राइसिकल दिया गया। जनचौपाल में दूर-दूर से ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे। जनचौपाल में सीमांकन, नकल, बंटवारा, लंबित मुआवजा, स्वरोजगार की मांग, ट्राइसिकल की मांग, पट्टा वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नवीन राशन कार्ड, ऋण पुस्तिका, शौचालय की मांग आदि से सम्बंधित कुल 99 आवेदन प्राप्त हुए थे।
लुण्ड्रा के ग्राम सिलिकमा निवासी श्री मंगल सिंह को तत्काल ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि मैं बहुत दिन से ऋण पुस्तिका लेने के लिए घूम रहा था। जनचौपाल में कलेक्टर ने तत्काल मुझे अपने हाथों से ऋण पुस्तिका सौंपी। इसी तरह से झेराडीह लुण्ड्रा निवासी गंभीरा गिरी को तत्काल राशन कार्ड प्रदान किया गया। उन्होंने बताया की मेरी शादी के बाद से अपना राशन कार्ड नहीं बन पा रहा था। इसी तरह कुड़केला बतौली निवासी मुन्नी मानिकपुरी को मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान किया गया।