छत्तीसगढ़

किसानों, श्रमिकों, महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ रही है हमारी योजनाएं:उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल

59.45 लाख रुपये के विभिन्न कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न गांवों के दौरे पर पहुंचे उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल

रायगढ़, जनवरी 2023/ उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल आज खरसिया विकासखंड के आड़पथरा, पामगढ़, छोटे डूमरपाली, बड़े डूमरपाली एवं चपले ग्रामों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देते हुए 59 लाख 45 हजार रुपये के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल भी उपस्थित रहे।
उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने गांवों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि शासन की योजनाएं ग्रामीण गांवों में निवास करने वाले किसान, भूमिहीन, आदिवासी, महिला, युवा एवं बच्चों के विकास पर केंद्रित है तथा उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में कर्ज माफी किया गया। इसके साथ ही फसलों के लिए आदान सहायता देने से आज किसानों के हाथ में पैसे बच रहे है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे है। शासन द्वारा ग्रामीण व आदिवासी अंचलों में निवासरत वनोपज संग्राहक परिवारों के आमदनी के प्रमुख स्रोत को ध्यान में रखते हुए विभिन्न वनोपज को समर्थन मूल्य में खरीदी के दायरे में शामिल कर दामों में वृद्धि की गयी। इसके साथ ही अब भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए योजना शुरू की गई है। जिससे भूमिहीन परिवारों को सालाना 7 हजार रुपये राशि प्रदाय की जा रही है। इस दौरान विभिन्न ग्रामवसियों की समस्याओं से वे अवगत हुए तथा जल्द उसका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में सभी वर्ग को समान अवसर दिलाने के लिए शासन द्वारा आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गये है। अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का पालकों का सपना भी पूरा हो रहा है। इन स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों में आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है। इस दौरान पामगढ़ के स्कूली बच्चों ने भी उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल से मुलाकात की। उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री अवध पटेल, सरपंच श्रीमती दिलेश्वरी राठिया, सरपंच श्रीमती बसंती खडिय़ा, सरपंच श्रीमती पदमा सोनसाय राठिया, सरपंच श्रीमती कस्तुरी राठिया, उपसरपंच श्री डिगम्बर डनसेना, उप सरपंच श्री लालू प्रसाद राठिया, सचिव श्री रोहित पटेल, श्री मनोज गबेल, श्री भोगसिंह राठिया, श्री अभय महंती, श्री रामकिशुन आदित्य, खरसिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार पटेल, श्री नेत्रानंद पटेल, श्री शुकदेव डनसेना, श्री मेहत्तर उरांव, श्री महावीर पटेल, श्री गोपाल शर्मा, श्री अश्वनी पटेल, श्री हीरालाल पटेल, श्री रामदयाल पटेल, श्री शुकदेव पटेल, श्री परदेशी पटेल, श्री गेंदलाल श्रीवास, श्री भुपेंद्र पटेल, श्री मिनकेतन पटेल, श्री पितांबर पटेल, श्री नवीन गुप्ता, श्री मुकेश पटेल, श्री कुश पटेल, श्री गिरिश राठिया, श्री बसंत डनसेना, श्री केसी पटेल, श्री मनोज साहू, श्री राजू सारथी, श्री रूप नारायण राठिया, श्री लीलाराम राठिया, श्री जगदीश प्रसाद पटेल, श्री मदन भारद्वाज, श्री गोपाल शर्मा, श्री उत्तम डनसेना, श्री जयराम पटेल, श्रीमती राधा बाई, श्री देवा डनसेना, श्री छेदी महाराज, श्री बी.आर.नागवंशी, श्री खेमलाल नागवंशी, श्री लाल नागवंशी, डेहरी पटेल, नीशि दुबे, श्री मूलचंद मिश्रा, ईश्वरी पटेल, श्री महेन्द्र पटेल, सीईओ जनपद श्री हिमांशू साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन
उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने आज 53 लाख 95 हजार रुपये की लागत से 14 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं 5 लाख 50 हजार रुपये की लागत से दो कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें ग्राम चपले में 2 लाख रुपये की लागत से पचरी निर्माण, 14 लाख रुपये की लागत से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत सीसी रोड निर्माण, 4 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण, 1.20 लाख रुपये की लागत से पचरी निर्माण तथा बड़े डूमरपाली में 19 लाख 35 हजार रुपये की लागत से 3 आंगनबाड़ी भवन, 3 लाख रुपये की लागत से दो इंटरलॉकिंग टाईल्स रोड, 75 हजार रुपये की लागत से चबुतरा निर्माण, 6 लाख 50 हजार रुपये की लागत से वर्मी टांका निर्माण एवं ग्राम-आडपथरा में 75 हजार रुपये की लागत से चबुतरा निर्माण मुख्य बस्ती में एवं 2 लाख 40 हजार रुपये की लागत से दो चबुतरा निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह ग्राम बड़े डूमरपाली में 4 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय एवं 1 लाख रुपये की लागत से पानी टंकी निर्माण का भूमिपूजन कार्य शामिल है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *