गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवसनिर्माण कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश सुकमा, जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री हरिस एस. ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग से मनाने की तैयारियों की समीक्षा के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में दी। मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। जिला मुख्यालय में परेड का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा अन्य स्थानों पर परेड आयोजन नहीं होगा। जिला स्तर पर विभिन्न विभागों व योजनाओं की चलित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष कोविड-19 तथा कोविड वेरिएंट के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों का कार्यक्रम सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा।अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने जिले के धान उपार्जन केन्द्रों से धान की उठाव की स्थिति, पीडीएस दुकानों में राशन भण्डारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीडी नहीं जमा करने पर खाद्य निरीक्षक पर निलंबन की कार्यवाही करने की चेतावनी दी। उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा में पंजीकृत विक्रेताओं तथा सक्रिय विक्रेताओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही गोबर खरीदी, गोमूत्र क्रय, खाद उत्पादन एवं विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने नरेगा अन्तर्गत नरवा के कार्यों, आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही आश्रम-छात्रावास निर्माण और विद्युतीकरण के स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने सुकमा जनपद पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत निर्माण कार्यों में प्रगति नहीं दिखने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुकमा को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
बैठक में आजीविका संबंधी विभिन्न गतिविधियों के लिए ग्राम स्तर पर किए जा रहे रीपा अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा की। ग्राम स्तर पर आयोजित राजस्व शिविरों से प्राप्त अविवादित, बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन के आवेदनों के निराकरण की स्थिति, स्कूली बच्चों के जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति, वन अधिकार पत्र, जल जीवन मिशन के कार्यों, टीबी, कुष्ठ रोग सर्वे का संज्ञान लिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डीएन कश्यप सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
